संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। जिला टेनिस एसोशिएसन नैनीताल द्वारा आज हल्द्वानी में द्वितीय राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता के आयोजन हेतु आज ब्रिटेज हाई स्ट्रीट माल इदानी में एसोशिएसन के पदाधिकारियों के द्वारा प्रेस वार्ता की गई, जिसकी अध्यक्षता डॉ0 समीर वर्मा के द्वारा की गयी।
जिला सचिव टेनिस एसोशिएसन नैनीताल हेम कुमार पान्डे ने बताया कि दिनांक 3, 4 व 5 माह दिसम्बर 2021 में कुमड़ में द्वितीय बार राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, विगत वर्ष कोविड के कारण इस प्रतियोगिता को स्थगित रखा गया था।
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के 90 खिलाड़ी पूरे उत्तराखण्ड राज्य से प्रतिभाग करेंगे जिनमें जिला देहरादून 29 अल्मोड़ा 2 उधम सिंह नगर 7 नैनीताल 46 हरिद्वार 3 पौड़ी गढ़वाल, चम्पावत व पिथौरागढ़ से 1-1 खिलाड़ी को प्रतियोगिता में प्रवेश मिला है व राज्य के कई आईटीएफ व आइटा रेकिंग प्लेयर्स प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
इस वर्ष प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक वेदान्ता नेत्रालय हल्द्वानी हैं, ज्ञातव्य हो कि हल्द्वानी में एक स्थान पर दो कोर्ट उपलब्ध न होने व प्रतिभागियों की संख्या में वृद्धि के कारण इस वर्ष प्रतियोगिता स्थल में परिवर्तन करते हुए समस्त मैच। नवनिर्मित दूधिया रोशनी से युक्त औप्टिमम टेनिस एकेडेमी, रावत फार्मस, चूनाखान, बैलपड़ाव में खेले जाएगे जहाँ पर दो क्ले कोर्ट एक ही स्थान पर उपलब्ध है। रजत कुमार सती मुख्य लेखाधिकारी डीटीए नैनीताल ने बताया कि प्रतियोगिता में आकर्षक ट्रॉफियों के साथ-साथ नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें