संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में आगामी वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए सभी राष्ट्रीय व राज्य पार्टियों के नेताओ ने अपनी-अपनी कमर कस ली है, साथ सभी पार्टियों के दावेदार भी इन दिनों अपनी-अपनी विधानसभाओं से दावेदारी भी कर रहे हैं।इसी क्रम में भारती जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व नैनीताल जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल ने शनिवार 11 दिसंबर को रामपुर रोड स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर कालाढूंगी से भाजपा की ओर से दावेदारी की।
प्रेसवार्ता में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल ने कहा कि उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख सहित कई प्रधानों का समर्थन होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो, वह शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। आपको बता दें कि आनंद सिंह दरम्वाल लगातार दूसरी बाद जिला पंचायत नैनीताल के उपाध्यक्ष बने हैं।
प्रेसवार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, ब्लॉक प्रमुख हल्द्वानी रूपा देवी, पार्षद प्रमोद तोलिया, भाजपा नेता सुरेश तिवारी, गोपाल गंगोला, देवलचौड़ खाम की प्रधान दीपा, राजेंद्र मेहरा, उमा नेगी, नरेंद्र सिंह रावत, दीपा दरम्वाल आदि मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें