
रिपोर्टर-अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। औद्योगिक स्थानों में उद्यमियों को सभी मूलभूत सुविधायें मुहैया कराई जायेगी ताकि उद्यमियों को उद्योग स्थापना एवं संचालन मे किसी प्रकार की असुविधा ना हो, यह बात जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने सर्किट हाउस काठगोदाम मे उद्योग मित्र की बैठक लेते हुये कही।
बैठक में उद्यमियों द्वारा रामनगर के तेलीपुरा-चिल्किया रोड को चौडीकरण की मांग रखी। जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि ने बताया कि तेलीपुरा- चिल्किया सडक के सुधारीकरण का 295.35 लाख का आंगणन विभागीय स्तर से अनुमोदित होकर प्रमुख सचिव लोनिवि को प्रेषित किया गया है।
उद्यमियों द्वारा कालाढूगी से कोटाबाग मार्ग चौडीकरण किये जाने का बिन्दु उठाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को निर्देश दिये कि वे कोटाबाग बाया पतलिया, मुसाबंगर होते हुये प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उद्यमियों द्वारा कालाढुगी रोड पावर हाउस से नर्सिंग तल्ला कमुलवांगाजा तक सडक मरम्मत किये जाने की मांग रखी।
जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि ने बताया कि अध्यक्ष चैम्बर के साथ सडक का संयुक्त निरीक्षण किया गया। जिसकी लम्बाई 500 मीटर है मार्ग पर तीन उद्योग स्थापित हैं। सड़क का नवीनीकरण ना होने से मार्ग मे बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। जिसका संयुक्त निरीक्षण के उपरान्त आंगणन तैयार कर प्रेषित किया गया है। मैसर्स शिवम इण्डिया बेवरेज ग्राम नरपतपुर-सकतपुर लिंक रोड पर स्थापित है लिंक रोड को चौडा एव पक्का करने का अनुरोध किया। जिस पर अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि सडक का टैंडर हो गया है वर्षाकाल के उपरान्त कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।
उद्यमियों द्वारा सिडकुल भीमताल स्थित औद्योगिक प्लाटों का गुगल मैप बनाये जाने तथा रिक्त प्लाटों की सूची चैम्बर कार्यालय व उद्योग विभाग को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल को औद्योगिक आस्थानो की सभी सूचनाये, रिक्त प्लाटो की सूची चैम्बर व जीएम डीआई को वाटसएप एवं मेल में देने के निर्देश दिये।
उद्यमियों द्वारा मैसर्स एनबी मिनरल कारपोरेशन पिथौरागढ मे खनन कार्य गत वर्ष मार्च से बन्द होने से इससे कच्चा माल प्राप्त करने वाली अन्य ईकाइयों के कर्मचारियों के सामने रोजगार संकट उत्पन्न होने की बात रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य सचिव खनन को उद्योग मिल की बैठक का हवाला देते हुये उनकी ओर से पत्र प्रेषित करने के निर्देश महाप्रबन्धक उद्योग को दिये। मैसर्स सोप स्टोन, स्टोन क्रेशन-स्क्रीनिंग प्लांट मोबाइल स्टोन क्रेशन, हाटमिक्स प्लांट, रेडी मिक्स प्लांट अनुज्ञा नीति 2019 मे पल्वराईजर प्लांट पर लाइसैंस, अनुज्ञा देने सम्बन्धी मानको मे शिथलीकरण एवं भण्डारण हेतु शुल्क मे कमी किये जाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह नीतिगत मामला है, उन्होने सम्बन्धित पत्र शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये।
उद्यमी मैसर्स तेजल गु्रप एण्ड इंड्रस्टीज कठघरिया हल्द्वानी को बैक ऑफ बडौदा लोहरियासाल तल्ला द्वारा दिया गया ऋण के सरलीकरण एवं ईकाई के पुनर्वासन के सम्बन्ध मे अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मेे जिला अग्रणी बैक अधिकारी व महाप्रबन्धक उद्योग की जांच टीम गठित करते हुये जांच करने के साथ ही मदद की सम्भावनायें तलाशने के निर्देश भी दिये।
बैठक में मैसर्स डैलीशिया फ्ूड्स इण्डिया प्रा0 लि0 रामनगर को अचार, मुरब्बा बनाने पर प्रथम पुरस्कार के रूप मे 6 हजार का चैक तथा हिमालयन आयुर्वेदिक शोध संस्थान लूटाबगण रामनगर को आयुर्वेदिक दवाईयां बनाने हेतु द्वितीय पुरस्कार के रूप मे 4 हजार का चैक जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
बैठक मे एमडी केएमवीएन नरेन्द्र सिह भण्डारी,मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, सचिव प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिह, चैम्बर अध्यक्ष आरसी बिन्जौला, सचिव मनोज डागा, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल कमल कफलटिया, लीड बैक प्रबन्धक एमएस जंगपांगी, एसपी सिटी डा0जगदीश चन्द्र, कोषाधिकारी सुर्यप्रताप सिह, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि, अशोक कुमार, जलसंस्थान एके श्रीवास्तव, विद्युत डीएस बिष्ट, बैकर्स डा0 आरके चतुर्वेदी, गौरव पाण्डे, विपिन आर्य के अलावा उद्यमी नानक चन्द्र लोहिया, मनोज त्रिपाठी, सर्वेश बिन्जौला सहित अनेक उद्यमी एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें