संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने कहा कि त्यौहारों का सीजन चल रहा है। इसलिए सभी लोग सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा त्यौहारों का सीजन के देखते हुये अनावश्यक बाहर ना निकलें। कोरोना अभी गया है नही है, बचाव ही सुरक्षा है, इसलिए हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है।
श्री गर्ब्याल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही उपजिलाधिकारियों से कहा कि जनपद मे जिन लोगों ने कोविड की प्रथम डोज अभी तक नही लगाई है उन्हें चिन्हित कर कोविड वैक्सीनेशन लगाना सुनिश्चित करें तथा जिन लोगों ने कोविड प्रथम डोज लगा ली है तथा दूसरी डोज नियत समय पर नही लगाई है उन्हें सम्पर्क कर दूसरी डोज लगाने हेतु सुनिश्चित करें ताकि जनपद के सभी लोग कोराना वैक्सीनेटेड हो सकेे। उन्होने कहा कोविड वैक्सीनेशन से ही बचाव है।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने त्यौहारों के सीजन को देखते हुये खाद्य अधिकारी को निर्देश दिये है कि मिलावट खोरी के विरूद्व अभियान चलाकर उनके खिलाफ दंण्डात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होनेे कहा मिलावट खोरी पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर नियमित छापामारी करें ताकि मिलावट खोरी पर लगाम लगाया जा सके।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें