
हल्द्वानी। मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में आज से जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज हो गया है। खेल महाकुंभ की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने की, खेल महाकुम्भ में 10 दिन तक अलग-अलग प्रतियोगिताएं चलेंगी, जिसमें अलग-अलग तरह के खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस बार होने जा रहे खेल महाकुंभ की खास बात यह है कि इसमें स्थानीय खेलों को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिसमें मलखम, खो-खो, कबड्डी, शामिल है।

नैनीताल जिले के 8 ब्लॉकों के करीब 400 छात्र-छात्राएं खेल महाकुंभ में हिस्सा ले रही हैं, आज से 10 दिन तक चलने वाले खेल महाकुंभ के जरिए खेलों के प्रति बच्चों की प्रतिभा को तराशने का काम किया जा रहा है, इस आयोजन में लड़कियों की भागीदारी अधिक दिख रही है, खेलों के प्रति लड़कियों की रुचि एक अच्छा संकेत नजर आ रहा है।


खेल महाकुंभ का अलग-अलग आयोजन हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम, एमबीपीजी ग्राउंड और तैराकी प्रतियोगिता गौलापार स्टेडियम में होगी, बच्चे भी खेलों के प्रति काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, बच्चों का कहना है की ऐसे आयोजनों के जरिए उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।
