देहरादून। थाना सहसपुर क्षेत्र अंतर्गत केदारावाला गांव में बुधवार सुबह एक मामूली खेत विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और देखते ही देखते परिवार के ही एक सदस्य की जान चली गई। खेत की डोल (मेड़) पर घास रखने को लेकर शुरू हुई कहासुनी के बाद हुए विवाद में 65 वर्षीय वाजिद अली की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 9:30 बजे वाजिद अली की पत्नी नसरीन, बहू नफीसा और बेटा शाबिर अली खेत से घास लेकर लौट रहे थे। उन्होंने घास को खेत की डोल पर रखा, जिसका विरोध पास के खेत में काम कर रही वाजिद के भाई की पत्नी सरवरी और उसके बेटे मनीष व असलम ने किया। बात इतनी बढ़ी कि वाजिद अली खुद बीच-बचाव के लिए मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान वाजिद के भतीजे मनीष ने उन्हें पकड़कर कीचड़ में धक्का दे दिया और मुंह दबाकर मारपीट शुरू कर दी। खेत में पानी जमा होने से वाजिद अली कीचड़ में गिर पड़े और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आसपास के लोगों ने तत्काल बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया, लेकिन वाजिद की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डॉक्टरों के अनुसार वाजिद अली की मौत संभवतः फेफड़ों में पानी भरने से हुई है। मृतक के पुत्र परवेज अली की तहरीर पर थाना सहसपुर में मनीष, असलम और अन्य परिजनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और नामजदो की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई है।






