हल्द्वानी। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को हल्द्वानी कैम्प कार्यलय में कुमाऊँ परिक्षेत्र के जनपद प्रभारियों के साथ मासिक अपराध बैठक ली। बैठक में डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने अधिनिस्थो को ड्रग फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए नशे के खिलाफ की जा रही धरपकड़ अभियान को और प्रभावी करने की बात कही। उन्होंने जिलों में कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सभी को कड़े कदम उठाने, सोशल मीडिया पर भ्रामकता फैलाने वालों की लगातार निगरानी करने तथा बाहरी प्रान्तों से जनपद में निवासरत व्यक्तियों (किरायेदार, घरेलू नौकर, फड़-फेरी, रेडी-ठेली आदि) के शत-प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश दिये गये।
डीआईजी ने मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुए सभी जनपद प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों, सम्मन, वारण्ट व अहकामातों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। उन्होंने वित्तीय/साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने के निर्देश दिये गये। मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु, एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह, एसपी बागेश्वर, एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा सहित परिक्षेत्र कार्यालय के अन्य अधिकारियों/कर्मचारीयों मौजूद रहे।