

संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ रेंज नीलेश आनंद भरणे (आईपीएस) द्वारा जनपद नैनीताल के हल्द्वानी कोतवाली परिसर में नवनिर्मित बालमित्र पुलिस थाने का उद्घाटन किया गया। थाने का निर्माण उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशा निर्देशों एवं मानकों के अनुरूप किया गया है। इसका उद्देश्य उन बच्चों पर से मानसिक तनाव को कम करना है जिन्हें किन्हीं कारणों से पुलिस थाना आना पड़ता है। अनजाने में अपनी दिशा से भटक जाने वाले बच्चों को इन थानों के माध्यम से सही दिशा देने के प्रयास किये जायेंगे।
बाल मित्र थाने में एक महिला उपनिरीक्षक दीपा जोशी एवं एक महिला पुलिस कर्मी की नियुक्ति की गई है तथा बाल आयोग के सदस्य व बेहतर काउंसलर उपलब्ध होंगे। जो कि बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें अपराध से दूर रखने की कोशिश करेंगे। यहां बच्चों की सुविधा और उनके खेलने के लिए झूलों और खिलौनों की व्यवस्था की गई है।
बच्चो को गुड टच और बेड टच में अंतर भी समझाया जायेगा।
सहायता हेतु–1098, 112, जिला बाल संरक्षण समिति हल्द्वानी के न०– 9756490227 तथा बाल कल्याण समिति न०–9557761277 उपलब्ध है।
पुलिस अधिकारियों को किशोर न्याय अधिनियम 2015 (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) के अनुरूप कार्रवाई करने तथा बच्चों के हित में अपनी भूमिका निभानी है। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जायेगा कि बच्चों के साथ थानों में मित्रवत व्यवहार किया जायेगा और उनके हितों को प्राथमिकता दी जायेगी। बाल मित्र थाना के लिए बने हैं 21 मानक : सीआइडी और यूनिसेफ के द्वारा बाल मित्र थाना के लिए 21 मानक बनाये गये हैं।

उद्घाटन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी (आईपीएस), डॉ जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, सर्वेश पवार एएसपी (क्षेत्राधिकारी लालकुआं नैनीताल), प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी यातायात, शांतनु पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, सुश्री व्योमा जैन महिला एवं बाल विकास अधिकारी जनपद नैनीताल, सुरेंद्र प्रसाद सदस्य जिला बाल संरक्षण इकाई नैनीताल, विनोद कुमार विमर्श चाइल्ड हेल्पलाइन नैनीताल, अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, राकेश महरा निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, कैलाश सिंह नेगी निरीक्षक पी०आर०ओ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवम् मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें