अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सालम क्रांति दिवस के मौके पर अल्मोड़ा के धामदेव में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। धामी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और होनहार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। मामले की जाँच की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। आने वाले समय में इसके लिए सख्त कानून बनाया जाएगा। जिसमें गुंडा एक्ट, रासुका एवं गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने और दोषियों की संपत्ति जब्त करने का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाली परीक्षाओं में भी विलंब न हो, इसके लिए सरकार की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है।
इससे पहले उन्होंने सालम के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किये और शहीद नर सिंह एवं टीका सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से आज हमें देश के लिए मर मिटने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के वीर सपूतों को याद करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया है, जिसके तहत आजादी के ऐसे अनगिनत अमर शहीदों को याद किया गया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेना के हौसले बुलंद हैं और दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दे रही है।
उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता की दिशा में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। इसके लिए गठित समिति की ओर से कई अहम बैठकें भी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि कुमाऊँ के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम का विकास महा योजना (मास्टर प्लान) के तहत किया जाएगा। उन्होंने आगामी पांच वर्षों में राज्य की जीडीपी को दुगुना करने की बात कही। उन्होंने सालम क्रांति पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने की भी बात कही, जिससे आने वाली पीढ़ी सालम का इतिहास जान सके। इसके लिए 10 लाख की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक मोहन मेहरा, मनोज तिवारी और राम सिंह कैड़ा की ओर से भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।