संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के वर्ष 2019-20 व 2020-21 के छात्र एवं छात्राएं द्वारा विगत कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्वक तरीके से अपना विरोध ज़ाहिर किया जा रहा है। उनका कहना है कि 4.5 लाख रुपये सालाना फीस मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग के लिए भरना मुश्किल है।
वही आज 9 सितंबर गुरुवार को छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के सामने एकत्रित हो कर सरकार से अपील की।
उन्होंने कहा कि यदि बात देश के सभी राज्यों के मेडिकल कॉलेज की आती है, तो उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेज फीस इतनीअत्याधिक होना कहाँ तक उचित है।
उन्होंने कहा उत्तराखंड जैसे भूगोल वाले राज्ये जैसे हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर इत्यादि में सालाना फीस 50,000 रुपए से अधिक नहीं, तो उत्तराखंड जिसके प्रति व्यक्ति की आय इन प्रदेशों से भी कम है, तो वहाँ ज़्यादा फीस क्यों? उन्होंने कहा विद्यार्थी कर्ज़ के बोझ तले दब कर एमबीबीएस जैसे कठिन कोर्स की ओर अपना ध्यान कैसे दे पाएँगे?
वही उनके द्वारा बताया गया कि आज शाम 5 बजे के करीब कॉलेज प्रशासन द्वारा एक नोटिस जारी किया गया था, जिसके मुताबिक प्राचार्य द्वारा आदेश दिया गया था, कि छात्र एवं छात्राओं को छात्रावास छोड़ने की अनुमति नहीं है। यदि उन्होंने इस आदेश का उलंघन किया तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इधर आज शाम करीब 6:15 बजे 2019 व 2020 के छात्र कॉलेज के द्वार के बाहर एकत्रित हो कर सरकार का ध्यान लाने के लिए शांतिपूर्वक मोमबत्ती प्रदर्शन किया।
इस दौरान छात्रों का यही कहना है कि जब तक उनकी यह माँग पूरी नहीं की जाएगी, तब तक उनका यह शांतिपूर्वक प्रदर्शन चलता रहेगा। उनकी बस यही आशा है कि सरकार इस विषय पर जल्द ही निर्णय लेगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें