अफज़लगढ़ (उत्तर प्रदेश)। अफज़लगढ़ विकास खण्ड के ग्राम मुरलीवाला में शिव सेना जिला प्रमुख चौधरी संजय राणा के नेतृत्व में ग्राम मुरली वाला के शिव मंदिर में ग्रामवासियों द्वारा बैठक का आयोजन कर रसूलपुर, नवाबपुर रजवाह, जामनवाला एवं पत्थरवाला अल्पिकाओं पर नहर सेवा मार्ग को पक्का करने की मांग की गई। शिव सेना जिला प्रमुख चौधरी संजय राणा ने बताया कि नहर संचालन के दौरान ग्राम मुरलीवाला के सामने नहर की पटरी से पानी का रिसाव होता रहता है। ईंट की लाइनिंग कराकर इस रिसाव की समस्या का स्थाई समाधान किया जाये। क्षेत्र की रामगंगा फीका दोआव नहर, रसूलपुर नवाबपुर रजवाह , जामनवाला एवं पत्थरवाला माइनर पर पूर्व निर्मित पुलियाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
वर्तमान परिस्थिति के अनुरूप इन सभी पुलिया की चौड़ाई बढ़ाकर पुनर्निर्माण कराया जाये इसके अतिरिक्त कुलावों की लम्बाई बढ़ाकर मरम्मत करायी जाये। ग्राम वासियों द्वारा सिंचाई के लिए नहर की सफाई कराकर 20 अक्टूबर तक नेहरो में पूरी तरह पानी संचालित होना चाहिए। बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को उक्त समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से कुलदीप सिंह, मनवीर सिंह यादव, बदन सिंह, आदर्श कुमार राजीव सांगवान बलराम सिंह राठी महेंद्र सिंह सिरोही अनिल फोगाट विजेंद्र सिंह कल कल महेंद्र सिंह मनवीर यादव देवेंद्र कलकल आशुतोष यादव सोनवीर सिंह धनखड़ देवेंद्र कल कल ओमप्रकाश धनखड़ रॉबिन राणा सतनाम सिंह मोहित पवार ने भाग लिया।