संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव का बिगुल फूक चुका है, ऐसे में सभी राजनैतिक दलों ने ज़्यादातर अपने-अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं, अब देखना यह है कि कौन से दल का उम्मीदवार कहा से विजय तिलक लगवाता हैं, औऱ अपने दल को सत्ता में लाता है या नही।
वही इसी क्रम में 59 विधानसभा हल्द्वानी से कांग्रेस के प्रबल दावेदारों में शुमार दीपक बल्यूटिया ने उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार सुमित हृदयेश को कांग्रेस आलाकमान की ओर से 59 विधानसभा हल्द्वानी का कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी घोषित करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है तथा कांग्रेस पार्टी ने जो बेहतर समझा व निर्णय लिया है।
दीपक के कहा कि एक आम कार्यकर्ता की तरह मेरी कांग्रेस की निष्ठा बनी हुई है, मेरी ओर से हल्द्वानी जनता के लिए किए गए काम जिनमें दमुआदुंगा, गफूर बस्ती व अन्य नजूल बस्तियों एवं रेलवे के पीड़ित लोगों के लिए संघर्ष जारी रखूंगा। उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है, कि जनता मेरे संघर्ष को याद रखेगी और आगे भी मेरे साथ खड़ी रहेगी। मैं अपने तमाम शुभचिंतकों को उनके दिए गए प्यार याद रहूंगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें