उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में डोडीताल ट्रैकिंग मार्ग पर रविवार को गए दो स्थानीय ट्रैकर खराब मौसम में फंस गए, जिनमें एक की मौत हो गई। दूसरा ट्रैकर सुरक्षित है। मृतक उत्तरकाशी में लोक निर्माण विभाग में अवर अभियंता (एई) पद पर नियुक्त था। एसडीआरएफ ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि डोडीताल ट्रैक में मांझी से एक किलोमीटर पहले दो ट्रैकर फंसे हैं। इनमें एई वीरेंद्र चौहान को हार्ट अटैक होने और उनके साथी कांति सेमवाल के नेटवर्क रेंज में होने परन्तु, बेहद ठंड के कारण उनका जान भी खतरे में बताई गई।
सूचना मिलते ही रात में उक्त स्थान के लिए एसडीआरएफ की टीम रवाना हुई। बता दें कि सभी सयुंक्त टीमें समय लगभग 4:30 या प्रातः 5:00 बजे के बीच घटना स्थल पहुंची। जिसके पश्चात लगभग 5:30 बजे उक्त घटना स्थल से अगोडा हेतु दोनों को लेकर रवाना हुये। पैदल मार्ग में तीन से चार किलो मीटर क्षेत्र नेटवर्क विहीन है जिस कारण टीमों से सम्पर्क नही हो पाया। लगभग साढ़े नौ बजे उक्त टीम एई के शव और उनके साथी को सुरक्षित वापस लेकर अगोडा मे पहुंच गए हैं। यहां से अब दोनो को उत्तरकाशी लाया जा रहा है।