देहरादून। एसटीएफ ने विभिन्न राज्यों में गिफ्ट भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर विदेशी नागरिक बनकर लोगों से दोस्ती कर उन्हें गिफ्ट भेजने का लालच देते थे। उसके बाद पार्सल छुड़वाने के नाम पर आनलाइन धनराशि अपने खातों में मंगा लेते थे। उनके खिलाफ देश के विभिन्न थानों में 46 मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली लक्सर, हरिद्वार में राजकुमार निवासी लक्सरी वार्ड 5 जनपद हरिद्वार को फेसबुक व वहाट्सएप के माध्यम से सम्पर्क कर कैथोलिक नन बताते हुए दोस्ती कर उसे गिफ्ट (घड़ी, आईफोन 13, आई पैड, एप्पल लैपटॉप सोनी की माला व 50000 डॉलर) भेजने का लालच देकर पार्सल भेजने और पार्सल छोड़ने के लिए भिन्न- ट्रांजेक्शन के माध्यम से 15,71,820 की ठगी कर ली।
उनकी सूचना पर कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसकी जांच साइबर थाने के निरीक्षक विकास भारद्वाज के सुपुर्द की गयी। एसटीएफ की टीम ने जांच के आधार पर शिवम तिवारी निवासी ग्राम फकरपुर जनपद बहराइच, रामनरेश पुत्र निवासी परसीपुरवा को बहराइच से गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही और अन्य साक्ष्यों के आधार पर दीपू वर्मा निवासी भगवानपुर बहराईच और दलीप गिरी ग्राम सिरजापुर बहराईच को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त 1 लैपटॉप, 5 पासबुक, 13 डैबिट कार्ड, 5 चेक बुक, 1 कार्ड स्कीमर, 1 आधार बायोमैट्रिक डिवाईस, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बरामद किये गये। उनके खिलाफ देशभर में 913 मामलों में 46 मुकदमे दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने कहा कि वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें।