संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अंडर ग्राउंड रहकर उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल, गोवा, नेपाल और दुबई में आईपीएल के साथ-साथ T20 क्रिकेट मैच में करोड़ों रुपए का सट्टा लगवाने का अवैध काला कारोबार करने वाले सितारगंज कोटा क्षेत्र का बीडीसी मेंबर एवं कुख्यात सट्टा सरगना विशाल त्रिपाठी उर्फ ओशो पर डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे के निर्देश पर एसटीएफ, एसओजी और पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि बीते कुछ माह में कुख्यात सट्टा किंग विशाल त्रिपाठी उर्फ ओशो और उसके राइट हैंड कमालुद्दीन के खिलाफ जिला पुलिस ने नानकमत्ता, सितारगंज और रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप के थाने में अब तक कुल चार मुकदमे दर्ज कर लिए हैं।
उधर इस पूरे मामले पर डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने यह साफ कहा है, कि पुलिस ने आईपीएल और T20 मैच में सट्टा लगाने वाले कुख्यात सरगना ओशो पर शिकंजा कसते हुए उसे वांछित अपराधी घोषित करने का निर्णय लिया है। साथ ही डीआईजी भरणे ने यह भी बताया कि विशाल त्रिपाठी के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि बीते 13 नवंबर को डीआईजी निलेश भरणे के निर्देश पर एसओजी की टीम ने रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में T20 मैच में सट्टा लगाने वाले दो शातिर सटोरियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गिरफ्तार सटोरियों के पास से दो रजिस्टर बरामद किए हैं, जिसमें सट्टा किंग विशाल त्रिपाठी के राइट हैंड कमालुद्दीन का नाम भी मौजूद है।
कमालुद्दीन विशाल त्रिपाठी का राइट हैंड है और रुद्रपुर का मुख्य बुकी है कमालुद्दीन और विशाल त्रिपाठी नेपाल में संयुक्त रूप से कैसीनो भी चलाते हैं। फिलहाल पुलिस की एसओजी टीम कमालुद्दीन की भी तलाश कर रही है साथ ही पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि कमालुद्दीन ने सट्टे की कमाई से रुद्रपुर के आवास विकास, जगतपुरा और ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में तीन मकान बनवाए हैं और तो और मेट्रोपोलिस और ओमेक्स में 1-1 फ्लैट भी खरीद रखा है।
सट्टे की काली कमाई से कमालुद्दीन ने एक क्रेटा और एक एंबुलेंस भी खरीद रखी है। जांच में एसओजी को यह भी पता चला है कि कमालुद्दीन का केनरा और बैंक ऑफ बड़ौदा में 1-1 खाता है, जिसमें 80 लाख रुपये जमा है।
उधर डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने यह भी बताया कि कमालुद्दीन और विशाल त्रिपाठी उर्फ ओशो द्वारा सट्टे की काली कमाई से अर्जित की गई सभी अवैध संपत्ति को सीज किया जाएगा। डीआईजी भरणे ने यह भी बताया कि विशाल त्रिपाठी उर्फ ओशो और कमालुद्दीन को गिरफ्तार करने के लिए जल्द ही लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें