हल्द्वानी। बेलगाम यातायात पर अंकुश लगाने के लिए नैनीताल पुलिस एक्शन में हैं। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नियम विरूद्व चलने वाले 1082 चालकों पर कार्यवाही की। इस दौरान 45 वाहन सीज किए गये और 135 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिए। थानाध्यक्षों और सीपीयू प्रभारियों ने एसएसपी के निर्देश पर रैश ड्राइविंग, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, बिना हेलमेट, मोबाईल पर बात करते वाहन चलाने, नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्व कार्रवाई की गई।
इधर पुलिस ने ब्लॉक ऑफिस के पास कालाढॅूगी रोड, मुखानी के पास नशे मेंयूके-04एडी-5608 स्कूटी चलाते पाए जाने पर चालक देवेन्द्र सिंह निवासी- राम बिहार कॉलोनी पीलीकोठी को चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। पुलिस ने 5 दिनों में 1082 चालकों के विरूद्व कार्यवाही, 45 वाहन सीज, 135 चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही कर 4,16,400 रूपये का जुर्माना वसूला। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।