देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र के थानों रोड स्थित सोडा सरोली के पास बीती रात एक तेज रफ्तार एसयूवी (UK 07 BM 5179) ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क पर एक गाय को टक्कर मार दी, जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात करीब 10 बजे की है, जब गाड़ी तेज गति से आ रही थी और नियंत्रण खोने के कारण सड़क पर चल रही गाय को टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एसयूवी को अपने कब्जे में ले लिया और चालक पंकज रौतेला पुत्र यशवंत सिंह, निवासी चौरास, थाना कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल को हिरासत में ले लिया। चालक के खिलाफ थाना रायपुर में मुकदमा संख्या 343/24 के तहत मामला पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।