
हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के वार्ड नं० 22 में जनता की सुविधा को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवम आगामी पार्षद प्रत्याशी हाजी मोहम्मद राशिद ने आज अपने निवास स्थान लाइन नम्बर 16 में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैम्प का आयोजन किया। बता दें कि कैम्प का क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने फायदा उठाया और अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए।


पार्षद प्रत्याशी हाजी मोहम्मद राशिद का कहना है कि वार्ड के काफी लोगो का आयुष्मान कार्ड नही बना था, जिसको देखते हुए आज मैंने अपने निवास पर आयुष्मान कार्ड का कैम्प लगाया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड ना होने से वार्ड के काफी लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कैम्प का आयोजन किया जाता रहेगा।

