हल्द्वानी। उत्तराखंड में इन दिनों वृद्ध स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम ने निगम क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह नाले पर बने अवैध भवन एवं दुकान पर नोटिस चस्पा करते हुए अतिक्रमण को स्वंय ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्यक्ष के हस्ताक्षर हुए नोटिस में कहा गया है कि ईदगाह नाले पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर भवन व निर्माण किया गया है। जिससे नाले की समुचित सफाई सम्भव नहीं हो पा रही है, तथा वर्षा के दिनों में जल भराव एवं आम जनमानस प्रभावित होता है।
।नगर आयुक्त ने कहा कि जनहित एवं जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 1 जून 2023 तक उक्त निर्माण स्वयं के द्वारा हटा ले है। उन्होंने कहा नियत अवधि के उपरांत उक्त अवैध निर्माण बलपूर्वक ध्वस्त कर दिया जाएगा तथा ध्वस्तीकरण में होने वाले व्यय की वसूली आपसे की जाएगी।