
हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में आवारा पशुओं के आतंक को रोकने के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने कायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि लालकुआं तहसील क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर कब डाल में गौशाला के लिए आवंटित 4.268 हेक्टर भूमि पर राजस्व विभाग ने नगर निगम को कब्जा दे दिया हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर बाउंड्री वॉल के लिए नीव खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं।
