हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। देश के साथ उत्तराखंड में लगातार मिल रहे कोरोना के नए वैरियंट मामलों से बचने के लिये सोमवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों की कोविड-19 जांच के आदेश जारी कर दिए।
कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त जनपद प्रभारियों एवं शाखा तथा इकाई प्रभारियों को उनके अधिनस्थ नियुक्त समस्त पुलिस कार्मिकों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट (आरटी-पीसीआर) कराये जाने के लिये निर्देशित किया है, जिससे पॉजिटिव पाए जाने वाले कार्मिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही, जांच का यह भी उद्देश्य है कि अन्य कार्मिकों अथवा उनके परिजनों में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और कोरोना संक्रमित क्षेत्रों का भी पता लगाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति के राज्य भृमण के दौरान, विगत दो दिन में किए गए कोविड रैपिड एन्टीजन टेस्ट में सात पुलिसकर्मी और 12 अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी को होम आइसोलेशन में भेजा गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें