
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के एक आरक्षी (कांस्टेबल) की सोमवार तड़के मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2001 बैच के कांस्टेबल राकेश राठौर तड़के 02.26 बजे निजी मोटर साइकिल से हरिद्वार की ओर से देहरादून आ रहे थे। इस बीच हर्रावाला एसबीआई बैंक के सामने सडक के के बीच बने डिवाइडर से टकरा कर वह घायल हो गये। रात्रि चीता मोबाईल में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा आऱक्षी राकेश राठौर को मृत घोषित किया गया। दुर्घटना के सम्बन्ध में घटना स्थल के समीप स्थित सीसीटीवी फुटेज देखी गयी जिसमें आरक्षी की मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट डिवाइडर से टकराने से होने की पुष्टि हुई। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राठौर अवकाश पर चल रहे थे।
