हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़। उत्तराखंड की राजनीति की जब भी बात की जाती हैं तो कुछ ही नेता ऐसे होते हैं जिनको अभी भी याद किया जाता है, उनमें से एक नाम दिवंगत नेत्री डॉक्टर इंदिरा हृदयेश का भी आता है। उत्तराखंड की राजनीति में दिवंगत नेत्री इंदिरा एक अलग ही रुतबा रहा चाहे वह सत्ता में रही हो या विपक्ष में, उनका प्रदेश में सरकार के साथ-साथ अधिकारीगण भी उनका काफी सम्मान करते थे।
वही आज उनके स्वर्गवास के बाद उनके सुपुत्र सुमित हृदयेश उनके सामाजिक कार्यों को आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। सुमित वर्तमान समय में उत्तराखंड पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष व एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्य के पद का निर्वहन कर रहे हैं, साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदारों में से एक है। जिसको लेकर हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज ने उनसे विस्तृत बातचीत की। प्रस्तुत है बातचीत के अंश:
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़- हल्द्वानी विधानसभा से अपना नाम कांग्रेस के प्रबल दावेदारों में लिया जा रहा है, इस संबंध में आपका क्या कहना है?
सुमित हृदयेश- कांग्रेस पार्टी में मेरी दावेदारी है तथा मुझे उम्मीद है, कि पार्टी मुझे टिकट देगी और मैं जीतकर पार्टी के विश्वास को कायम रखूंगा। उन्होंने कहा पार्टी में मेरी माता स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश एक समर्पित कार्यकर्ता रही हैं, तथा कांग्रेस पार्टी को उत्तराखंड में एक नए मुकाम तक पहुंचाने में उनका अहम किरदार रहा।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़- कुछ कांग्रेस के लोगों का आरोप है, कि इतने साल तक हमने कांग्रेस में डॉक्टर इंदिरा हृदयेश को अपना सहयोग दिया। अब परिवार को छोड़कर कांग्रेस पार्टी को अन्य किसी कांग्रेस जन को विधानसभा में मौका दिया जाना चाहिए।
सुमित हृदयेश- देखिये, यह एक प्राकृतिक प्रतिक्रिया है, कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर, व्यापारी का बेटा व्यापारी बनता है। लेकिन वह अपने काम के प्रति कितना ईमानदार रहता है, यह उसकी अपनी काबिलियत पर निर्भर करता है और जनता अगर सुमित हृदयेश को विधानसभा में देखना चाहती है। तो इसमें कोई बुराई नहीं है और मैं क्षेत्र की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं, कि मैं विधानसभा में चुनकर जनता की पूर्ण रूप से सेवा करूंगा और यह जनता का मेरी माता डॉक्टर इंदिरा हृदयेश के साथ प्यार है और आशीर्वाद है, की जनता सुमित हृदयेश को अपना आशीर्वाद देने के लिए आतुर है। मैं जनता का आभारी हूं और रहूंगा।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़- हल्द्वानी विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा के वरिष्ठ नेता मतीन सिद्दीक़ी को 2017 विधानसभा चुनाव के पहले इंदिरा हृदयेश ने कांग्रेस में शामिल कर एक बहुत बड़ी बढ़त हासिल की थी, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में मतीन सिद्दीकी खुद टिकट के दावेदार हैं और 2022 के विधानसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं।
सुमित हृदयेश- देखिये, कांग्रेस पार्टी एक बड़ा परिवार है तथा यहां पर अपनी बात कहने का सबको समान अधिकार है। जहां तक अब्दुल मतीन सिद्दीकी जी की बात है, वह हमारे बुजुर्ग हैं और उन्होंने दावेदारी की है, इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं पर, मुझे यह भी पूरा यकीन है, कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा वह कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देंगे और कांग्रेस पार्टी सभी के सहयोग से हल्द्वानी विधानसभा को फतेह करेगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें