

हल्द्वानी। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धामी सरकार के एक साल के कार्यकाल को विफल बताते हुए धामी सरकार का पुतला दहन किया। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कहा कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सरकार अंकिता हत्याकांड का जश्न मना रही है, बेरोजगारों के ऊपर लाठीचार्ज का जश्न मना रही है, या सरकार भर्ती घोटाले का जश्न मना रही है।



प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एक तरफ राज्य में बेरोजगार परेशान हैं, नियम कानून व्यवस्था बिल्कुल खत्म हो चुकी है और दूसरी तरफ सरकार अपने 1 साल पूरे होने का जश्न मना रही है, हकीकत तो यह है की इस सरकार से आम जनता का मोहभंग हो गया है, और मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर जनता से माफी मांगते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए। पुतला दहन करने वालो में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ,पूर्व अध्यक्ष राजू रावत, खलील वारसी, सुहैल सीड, हाजी नाजिम, जावेद मलिक, निखिल कुमार, मोनू चौहान, आशु गोदियाल, विकास यादव, मोहित बाल्मीकि, अदिति बाल्मीकि, मैकल भारती, करन शर्मा आदी लोग मौजूद रहे।