हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/धारचूला। उत्तराखंड की चीन सीमा से सटे धारचूला के कांग्रेस विधायक हरीश धामी को शनिवार को जान से मारने की कथित धमकी मिलने पर उन्होंने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। धामी ने धमकी का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी के एक क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के पति पर लगाया गया है। उनके अनुसार आरोपी का उनके मोबाइल पर आज सुबह फोन आया और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हए कहा, “तुम जीत गये कोई बात नहीं लेकिन तुम यदि धारचूला और बलुवाकोट आये तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा।”
धामी की ओर से पुलिस महानिदेशक को शिकायत दी है कि आरोपी उन्हें जान से मारने और छह माह में उपचुनाव करवाने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी की ओर से फोन पर धमकी के अलावा उनके व्हट्सएप पर संदेश तथा इस आशय का एक वीडियो भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि आरोपी सत्तारूढ़ पार्टी के बीडीसी सदस्य का पति है। उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें