हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रुद्रपुर/हल्द्वानी। 27, 28 और 29 नवंबर को रुद्रपुर के कोन्फ्लुएंस वर्ल्ड स्कूल में तीन दिवसीय वाद-विवाद प्रतियोगिता विवद्-2021 का आयोजन किया गया। विवद्-2021 का विषय हेल्थ एंड इकॉनोमी था। जिसमें हल्द्वानी, रुद्रपुर, किच्छा और बिलासपुर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों ने प्रतिभागिता की थी।
29 नवंबर को हुए फाइनल राउंड में उप-जूनियर अंग्रेजी वर्ग (कक्षा V एवं VI) के अंतर्गत दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने चैंपियन ट्रॉफी जीती। इस वर्ग में अंश झा ने पक्ष, आद्या उपाध्याय ने विपक्ष और अन्वी भट्ट ने अवरोधक अर्थात् इंटरजेक्टर के रूप में अपने वक्तव्यों से सभी का मन मोह लिया। व्यक्तिगत रूप से अंश झा को सर्वश्रेष्ठ वक्ता और आद्या उपाध्याय को प्रस्ताव के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ वक्ता की ट्रॉफी दी गयी।
वही वरिष्ठ अंग्रेजी वर्ग (कक्षा IX और XI) में भी दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। जिसमें दर्शिता जोशी ने पक्ष,रितेश रुवाली ने विपक्ष व अभिनव सिंह ने इंटरजेक्टर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर श्रोताओं के दिलों में अपनी छाप छोड़ी। व्यक्तिगत रूप से दर्शिता जोशी को सर्वश्रेष्ठ वक्ता, रितेश को प्रशंसनीय वक्ता और इक्षित शर्मा को सर्वश्रेष्ठ इंटरजेक्टर (हिंदी) की ट्रॉफी दी गयी। विभिन्न वर्गों में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल को कुल बारह ट्रॉफी मिली।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्वेता पोद्दार ने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। प्रबंधक समित टिक्कू एवं स्मृति टिक्कू ने भी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए हर्षव्यक्त किया। दीक्षांत परिवार ने जीते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें