हल्द्वानी। पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमाऊ परिक्षेत्र निलेश आनंद भरणे के निर्देशन में आगामी दीपावाली त्यौहार के दृष्टिगत नैनीताल शहर में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया जायेगा। जिसके अंतर्गत शहर के मुख्य चिन्हित स्थानों (जैसे- रिक्शा स्टैण्ड, घोड़ा स्टैंड, फड़-खोका, बोट चालकों, टैक्सी चालकों, घोड़ा चालकों, आबादी वाले स्थानों में रह रहे बाहरी व्यक्तियों आदि) पर सत्यापन की कार्यवाही की जायेगी।
आपको बता दें कि अभियान 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक नैनीताल शहर के मुख्य चिन्हित स्थानों पर चलाया जायेगा। अभियान क्षेत्राधिकारी नैनीताल के पर्यवेक्षण में प्रचलित रहेगा। अभियान हेतु समस्त कुमायूँ परिक्षेत्र से कुल 25 कॉन्स्टेबल, 05 उपनिरीक्षक व 01 कम्पनी पीएसी एवं 01 टेक्नीकल टीम जनपद नैनीताल को उपलब्ध करायी जायेगी।
दौराने सत्यापन मौके पर चैक किये जा रहे व्यक्तियों के आधार कार्डों एवं आपराधिक इतिहास को टेक्नीकल टीम द्वारा वैरिफाई किया जायेगा। तथा जो व्यक्ति सत्यापन किए जाने पर आपराधिक प्रकृति के गलत नाम-पता पाये जायेंगे उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।जनपद की अभिसूचना सूचना ईकाई भी उक्त सत्यापन अभियान में सम्मिलित रहेगी।