हल्द्वानी। हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग दो गांव के पास भारी बारिश के चलते एक पहाड़ी खिसक गई, जिसमें एक स्कूटी सवार व्यक्ति घायल हो गया। तथा मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो गया। चौकी प्रभारी ज्योलीकोट नरेन्द्र कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 12 अक्टूबर बुधवार को सुबह से समय हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या डोलमार के पास पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। जिसकी जड़ में एक स्कूटी आ गई, तथा स्कूटी सवार घायल हो गया।
मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को समय रहते हो उपचार के लिए चिकित्सालय हो जाएगा। वही लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी से मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार घायल व्यक्ति का नाम हरबोला हैं, तथा वह नैनीताल मॉल रोड स्थित पर्यटन कार्यालय में कार्यरत पीआरडी जवान हैं।