हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़। सियासत में अपनी नपी तुली भाषा व कम शब्दों में अधिक कहने के लिए जाने जाने वाले दीपक बल्यूटिया उत्तराखंड की सियासत में किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। वे अनुभव व पार्टी में योगदान के लिए उन्हें प्रदेश प्रवक्ता और मंडल मीडया प्रभारी का दायित्व संभाल रहे हैं। इधर पार्टी ने उन्हें अपनी नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है जिसे वे बखूबी निभाते आ रहे हैं। इधर जहां वे अपनी उत्तरदायित्वों को भली-भांति पूरी कर रहे हैं वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। उनकी व्यस्त दिनचर्या के बीच उनसे आगामी तैयारियों और कांग्रेस की रणनीति जानने के लिए उनसे हल्द्वानी न्यूज एक्सप्रेस से विस्तृत बातचीत की। प्रस्तुत है बातचीत के संक्षिप्त अंश
प्रश्नः पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए क्या रणनीति अपनायी जा रही है।
दीपकः कांग्रेस पार्टी परिवर्तन यात्रा के जरिये आम लोगों को जागरूक कर रही है। भाजपा के शासन काल में बेतहाशा महंगाई बढ़ने से आम लोगों का दो वक्त का चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया है। इसके साथ बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर भी लगाम कसने में राज्य सरकार नाकाम है। कांग्रेस ने राज्य के 670 ग्राम सभाओं में सम्पर्क कर लोगों को भाजपा की कारगुजारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार स्थिर सरकार देने का वादा करती है वहीं राज्य में दो सीएम को अभी तक बदला जा चुका है। राज्य सरकार के पास कर्मियों को देने के लिए बजट नहीं है। पलायन पर भी सरकार की नीति स्पष्ट नहीं होने के कारण पलायन जारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जायेगी।
प्रश्नः हल्द्वानी विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी के बारे में आप क्या कहेंगे?
दीपकः देखिये लोकतंत्र में अपनी भूमिका तय करने का अधिकार सभी को है। निश्चित रूप से मैं अपने अनुभव का लाभ यहां की जनता के हितों के लिए करना चाहता हूं। मेरे पिछले तीन दशक का सियासी अनुभव के जरिये मैं यहां के ज्वलंत मामलों और यहां की जनता के सेवा के लिए योगदान देना चाहूंगा। अगर पार्टी मेरे अनुभव का लाभ लेना चाहती है तो मैं निश्चित रूप से इसका स्वागत करूंगा। आगामी चुनावों में पार्टी मेरे लिए जो भी आदेश करेगी। उसे हम मिलजुल पूरा करने का प्रयास करेंगे और हल्द्वानी सीट से कांग्रेस को विजय मिलेगी।
प्रश्न- हल्द्वानी की किन-किन समस्याओं पर आपका फोकस रहेगा?
दीपक- देखिये जहां तक हल्द्वानी में समस्याओं का सवाल है, उसमें दमुवाढूंगा, बनभूलपूरा के लोगों की रेलवे से जुड़ी जमीन संबंधी मामला हो, अंतर्राज्यीय बस अड्डा, स्टेडियम और हल्द्वानी में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए यहां पर एक एम्स की स्थापना होनी चाहिए। वहीं नारायण दत्त तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट सुशीला तिवारी अस्पताल में सुधार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के हर चौराहे पर रेड लाइड लगा देने से यहां की यातायात व्यवस्था सुधरने के बजाय और बदहाल हुई है। सरकार को पहले इस पर होमवर्क करना चाहिए था और यहां की सड़कों का चौड़ीकरण करना चाहिए।
प्रश्न-कांग्रेस के किन-किन प्रोजेक्टों पर अभी कार्य होना बाकीं है?
दीपकः दमुवाढूंगा के जमीन पर मालिकाना हक पर कांग्रेस के हरीश रावत सरकार द्वारा 20 दिसंबर 2016 को आदेश को भाजपा ने 13 मई 2020 को रोक लगा दी। वहीं रावत सरकार द्वारा मलिन बस्तियों के मामले के मामले का समाधान करने के लिए जो एक्ट लाया गया था। उस पर भाजपा ने कार्य करने के बजाय उसे 2024 तक टाल दिया है। इसके अलावा एनडी तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट अन्तर्राज्यीय बस अड्डे, चिड़ियाघर व स्टेडियम का मामला भी लटका पड़ा है। वहीं वर्तमान सकरार बस अड्डे के मामले को लटका रही है।
प्रश्नः आगामी चुनावों में युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने के लिये क्या योजनाएं अमल में लायी जा रही हैं?
दीपक- देखिये, आज युवा जागरूक हो चुके हैं और उन्हें गुमराह नहीं किया जा सकता है। राज्य में रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था, एकल खिड़की सिस्टम और भ्रष्टाचार पर लगाम कसी जायेगी। इसके लिए पार्टी एक रोड मैप तैयार करेगी और युवाओं के कल्याण के लिए पार्टी प्रयास कर रही है।
चिकित्सा व्यवस्था व शिक्षा पर विशेष फोकस
युवा नेता दीपक बल्यूटिया का विशेष फोकर स्वास्थ्य व शिक्षा को लेकर है। उन्होंने कहा कि मंडल में चिकित्सा सेवा संतोषजनक नहीं है। सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक व कैथ लेब भी नहीं है जिससे यहां के लोगों को बाहर का रूख करना पड़ता है। वहीं यहां के युवाओें को बेहतर उच्व शिक्षा के लिए भी बाहर जाना पड़ता है। बल्यूटिया ने कहा केन्द्र सरकार को हल्द्वानी में एक एम्स की स्थापना करनी चाहिए जिससे यहां के मरीजों को इसका फायदा मिल सके। वहीं यहां पर शिक्षा के लिए भी और प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनका फोकस इन दो अहम मामलों में रहेगा और उनको यहां से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है तो इसके लिए गंभीरता से कार्य किया जायेगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें