हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत के निर्देश पर रिहाइशी इलाके में अवैध रूप से संचालित पेंट फैक्ट्री को बंद करने के निर्देश दिए हैं। वहीं फैक्ट्री द्वारा ब्रांडेड कंपनी के नाम पर माल बेचने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। विदित हो कि रामपुर रोड के रामबाग स्थित रिहाइशी इलाके में पेंट बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। इससे हो रहे प्रदूषण और दुर्गन्ध आने की शिकायत पर आयुक्त दीपक रावत ने संज्ञान लेते हुए प्रदूषण विभाग और सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश देकर स्थिति का जायजा लिया। आरोप है कि अवैध रूप से संचालित पेंट फैक्ट्री में पुराने पेंट को एक्सपारी डेट के माल को नये पैकिंग कर बेचा रहा था।
आरोप है कि मेटेरियल ज्वलनशील था और वहां एसिड का स्टोरेज भी मिला। फैक्ट्री के पास अग्निशमन विभाग से एनओसी भी नहीं थी। फैक्ट्री पर जीएसटी के बिलों में भी छेड़छाड़ का भी आरोप है और पंजीकरण दिखाने में भी फैक्ट्री स्वामी नहीं दिखा गया। आयुक्त दीपक रावत ने अग्निशमन एवं जीएसटी विभागों के अधिकारियों को तलब कर उन्हेें जांच करने के निर्देश दिये और मामला संगीन पाये जाने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए।