
हल्द्वानी। अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड ने चावल व्यापारी के साथ हुई धोखाधड़ी का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ऊधम सिंह नगर को मामला दर्ज कर निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिए हैं। बता दे कि जनपद ऊधम सिंह नगर के गदरपुर ग्राम मसीत के रहने वाले इकबाल अहमद पुत्र भोले खां ने बीती 14 मार्च को अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब को पत्र लिखकर बताया था कि वह चावल का व्यापारी है, तथा उसकी राज राईस मिल के नाम से चावल की मिल है। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि विगत वर्ष 2022 के दिसम्बर माह की 15 तारीख को खरीदार अरविंद कुमार गुप्ता और बलजीत सिंह ने उससे 298.20 क्विंटल चावल 2740 रुपये प्रति कविंटल के हिसाब से खरीदने की बात की थी, जिसकी कुल कीमत 8 लाख 17 हज़ार 068 रुपये हुई।
खरीदारों ने पीड़ित को 8 लाख रुपये का पंजाब नैशनल बैंक का एक चैक दिया, तथा बाकी बची 17,068 रुपये की रकम एक सप्ताह में नकद देने की बात कही। पीड़ित ने दिए हुए चैक को बैंक में लगाया, तो पता चला कि चैक में राज राईस मिल की जगह राज राईस विल लिख दिया गया है। जिस बारे में पीड़ित ने खरीदारों को बताया, तो खरीदार पीड़ित के साथ गालीगलौज करने लगे तथा पुलिस में शिकायत ना देने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस अधीक्षक क्राइम, थानाध्यक्ष गदरपुर व चौकी इंचार्ज सकेनिया गदरपुर से की, जिसकी आज तक कोई भी सुनवाई नही हुई। पीड़ित का कहना है कि वह अल्पसंख्यक समुदाय से आता है और खरीदार बहुसंख्यक समुदाय के आते हैं, जिस वजह से पीड़ित की कोई सुनवाई नही हुई।

मामले का संज्ञान लेते हुए अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर को पत्र लिखकर निर्देश दिए कि पीड़ित के मामले का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करते हुए जांच गदरपुर थानाध्यक्ष के क्षेत्राधिकार से हटाकर किसी अन्य थाना क्षेत्र से पंजीकृत मामले की निष्पक्ष जांच कर न्यायपूर्वक कार्यवाही की जाए। तथा मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करते हुए 15 दिनों के अंदर आयोग में सूचना पंजीकृत व दिए गए प्रार्थना पत्र की प्रगति जांच रिपोर्ट अवगत कराएं।
