नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित ने बुधवार को हल्द्वानी में कुमाऊं डिवीजन के वाणिज्यिक न्यायालय का उद्घाटन किया। बतौर मुख्य अतिथि इस मौके पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वाणिज्य न्यायालय के खुलने से कुमाऊं मंडल की जनता और अधिवक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। इससे पूर्व कुमाऊं की जनता व अधिवक्ताओं को अपने वाणिज्यिक कार्यों के लिए देहरादून जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब हल्द्वानी में ही यह सुविधाएं मिल सकेगी।
रामपुर रोड पर टीवीएस शो रूम के पास भट्ट काम्प्लेक्स में स्थापित यह कोर्ट गुरुवार से काम करना शुरू कर देगी। इस मौके पर हल्द्वानी बार की ओर से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति थपलियाल और न्यायमूर्ति पुरोहित का स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला जज नैनीताल सुजाता सिंह, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी, एडीजे कुंवर अमरिंदर सिंह, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, उपस्थित रहे।