संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। डीआईजी कुमाऊं रेंज डॉ. नीलेश आनंद भरणे द्वारा बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में क्षेत्र के सीनियर सिटीजनों से वार्ता की गई, उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया। उक्त संबंध में समस्त थाना प्रभारी एवं उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया गया, कि प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क सीनियर सिटीजन सेल के रूप में भी कार्यरत रहेगी तथा प्रत्येक दिन आकस्मिक तौर पर कम से कम 10 सीनियर सिटीजंस को कॉल कर उनकी कुशलक्षेम जानेंगे। यदि किसी सीनियर सिटीजन की कोई समस्या संज्ञान में आती है तो चीता मोबाइल के माध्यम से उनके निवास पर जाकर समस्या का समाधान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक माह की 1 तारीख को थाने का समस्त स्टाफ थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक सीनियर सिटीजन के निवास पर जाकर उनकी कुशलक्षेम जानेंगे।
सम्मेलन में उपस्थित आए सीनियर सिटीजन वीरेंद्र सिंह निवासी भोटिया पड़ाव तथा कृष्ण कुमार अग्रवाल निवासी मंगलपुर द्वारा सीनियर सिटीजन की सुरक्षा हेतु एवं सीनियर सिटीजन्स की समस्या के निवारण हेतु पुलिस द्वारा किए जा रहे उक्त प्रयास के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें