हल्द्वानी। सीपीयू ने आज एक बार फिर से ईमानदारी की मिसाल पेश की है, कालाढूंगी चौराहे स्थित कालू सिद्ध मंदिर मंदिर के पास ऑटो से जाते समय एक महिला का पर्स सड़क की तरफ गिर गया था जिसे मौके पर सीपीयू के उपनिरीक्षक जगत सिंह भंडारी, कांस्टेबल रोहित ने देख लिया और तुरंत अपने सुपुर्दगी में ले लिया। महिला टेंपो से काफी आगे की तरफ बढ़ गई थी, जिसे सीपीयू के दोनों जवानों द्वारा कोतवाली के पास महिला रोका कर उसका पर्स वापस लौटाया पर्स में 5000 रुपये की नगद, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड समेत कई अन्य सरकारी दस्तावेज थे।
पर्स देखकर महिला के चेहरे पर मुस्कान आ गई, जिसके बाद महिला ने सीपीयू के उपनिरीक्षक जगत सिंह भंडारी और कांस्टेबल रोहित सिंह का धन्यवाद अदा किया। महिला काठगोदाम की रहने वाली है, जोकि किसी कार्य हेतु बाजार की तरफ आई थी। कालाढूंगी चौराहे पर टेंपो में बैठने के दौरान उसका पर सड़क पर गिर गया था, जिसे सीपीयू के दरोगा जगत भंडारी और रोहित सिंह ने वापस लौटाया है और एक बार फिर से ईमानदारी की मिसाल पेश की है।