हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को यहां हमाम मार्कूट के ऊपरी इलाके में बादल फटने की घटना के बाद एक बकरवाल परिवार के तीन नाबालिग सहित चार सदस्यों की मौत हो गयी और एक अस्सी वर्षीय व्यक्ति लापता है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यूनीवार्ता को बताया कि शनिवार देर रात हमाम मार्कूट के डांगीवाचा क्षेत्र ऊपरी इलाके में बादल फटने की घटना सामने आयी। उन्होंने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल की टीमों को राहत एवं बचाव अभियान के लिए इलाके में तत्काल भेजा गया।
एसडीआरएफ टीम ने मौके से चार लोगों की शव बरामद किए। शवों की पहचान शहनाज बेगम (30), उनकी पुत्री नाजिया अख्तर (14), पुत्र मोहम्मद तारिक खारी (आठ) और आरिफ हुसैन खारी (पांच) के रूप में हुई है। सभी जम्मू संभाग में राजौरी के कलसियान नौशेरा निवासी हैं।
इसके अलावा एक अस्सी वर्षीय व्यक्ति बसीर खारी लापता है। उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बचाव अभियान जारी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें