संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। कुमाऊँ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में स्थित कुमाऊँ के प्रसिद्ध विद्यालयो में शुमार मोतीराम बाबूराम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एमबीपीजी कॉलेज) में इन दिनों नए सत्र के लिए छात्र-छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया चल रही हैं।
आज 21 सितंबर मंगलवार को प्रवेश प्रक्रिया के दौरान हो रहे भेव भाव को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और उनके द्वारा कॉलेज प्रशासन पर भेद-भव का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि विगत कई वर्षों से एमबीपीजी में जाति प्रमाण पत्र ना होने पर जाति प्रमाण पत्र की स्लिप व 15 दिन के अंदर जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति लगाने की एप्लीकेशन दी जा रही थी। लेकिन वर्तमान समय में ऐसा नही हो रहा तथा कॉलेज प्रशासन द्वारा कहा जा रहा कि एडमिशन के दौरान छात्र को जाति प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।
जिसके विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा जिला सचिव नाज़िम अंसारी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया तथा मांग कि की ओबीसी के छात्र-छात्राओं को जल्द से जल्द एडमिशन दिया जाए।
वही एनएसयूआई जिला सचिव नाज़िम के द्वारा बताया गया कि मैं इस पूरे मामले का विरोध करता हु तथा ओबीसी के छात्र-छात्राओं को बिना विलम्ब औऱ सूक्ष्म प्रवेश देने की मांग करता हूँ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें