हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध रूप से संचालित हो रखे बॉयलरों पर बुधवार को प्रशासन की टीम ने कार्यवाही की है। प्रशासनिक टीम ने बंद नालियों को भी खोलने की हिदायत दुकान स्वामियों को दी है।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में निरीक्षण के दौरान अवैध रूप के संचालित हो रहे 09 बॉयलरों को बंद कराया गया है। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग से अनुमति /लाइसेंस लेने के बाद ही ट्रांसपोर्ट नगर में बॉयलर चलाए जाएंगे।