देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के विकास को और गति देने के उद्देश्य से 1094 कनिष्ठ अभियंताओं को विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में शिरकत की और नवचयनित अभियंताओं से संवाद किया। यह नियुक्ति प्रक्रिया उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत सम्पन्न हुई है। नींबूवाला, गढ़ी कैण्ट स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और विधायक सविता कपूर मौजूद थे। मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में नवचयनित अभियंताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पिछले तीन सालों में उत्तराखंड में सरकारी सेवाओं में 17,000 से अधिक नौकरियां प्रदान की गई हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता आई है, जिससे युवाओं में सरकारी नौकरियों के प्रति विश्वास और रुचि बढ़ी है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भर्ती परीक्षाओं की पूरी प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है, जिससे युवाओं को जल्द रोजगार मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नकल माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नकल विरोधी कानून में उम्रकैद और संपत्ति जब्त करने जैसी सख्त सजाएं शामिल हैं। इससे यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी भर्ती परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हों और योग्य उम्मीदवारों को ही मौका मिले।
इस कार्यक्रम में जिन 1094 कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, उनमें लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग समेत कई अन्य विभाग शामिल हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और प्रेमचंद अग्रवाल ने भी नवचयनित अभियंताओं को शुभकामनाएं दीं और उनसे राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक नया वर्क कल्चर शुरू हुआ है, जिसे उत्तराखंड भी अपना रहा है। नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों के इंडिकेटर में उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान मिला है, और राज्य तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम के अंत में, मुख्यमंत्री ने सभी अभ्यर्थियों को नियमित रूप से ज्ञान और तकनीक में अपडेट रहने की सलाह दी और अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा के साथ निर्वहन करने का संदेश दिया।