हल्द्वानी। आगामी स्वत्रंता दिवस को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र के होटलों में चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस व एलआईयू ने संयुक्त अभियान चलाया।
इस दौरान विभिन्न होटलों की चेकिंग की गई, जिसमें कर्मचारियों का सत्यापन न होने पर चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान बनभूलपुरा थाने की महिला उपनिरीक्षक निधि शर्मा व एलआईयू उपनिरीक्षक आसिफ रजा व अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।