हल्द्वानी। हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ के एल साल पूर्ण हो जाने पर रॉयल कंप्यूटर प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रॉयल कंप्यूटर में केक काटकर हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ के एक साल पूर्ण हो जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। साथ ही संपादक अरक़म सिद्दीकी को प्रतिष्ठान के स्वामी नदीम खान ने सम्मानित किया।
वही रॉयल कंप्यूटर के नदीम खान ने संपादक को बधाई देते हुए कहा कि मीडिया के क्षेत्र में अल्पकाल में ही हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ ने जो साख बनाई है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने आशा व्यक्त की, कि आगे भी हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ जन सरोकारों के लिए इसी प्रकार कार्य करेगा। इस अवसर में नदीम खान, मोइज खान, शोएब, ऋषभ रौतेला, मोहम्मद अज़हर सिद्दीकी, फैज़, उमाम, नेहा, व अन्य शामिल रहे।