हल्द्वानी। यातायात व्यवस्था व अन्य संसाधनों को जुटाने के लिए नगर निगम व शासन-प्रशासन शहर में पड़ी नजूल भूमि का चिन्ह करण का काम कर रहा है, जिसके अंतर्गत कालाढूंगी चौराहे के पास भोलानाथ गार्डन में नजूल की भूमि खाली पड़ी थी। जिस पर नगर निगम द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल से नगर निगम को देने के लिए आग्रह किया गया था, उक्त क्रम में जिलाधिकारी नैनीताल के आदेश पर नगर निगम हल्द्वानी की टीम भोलानाथ गार्डन पहुंची और जमीन का समतलीकरण शुरू कर तार -बाड़ करना शुरू किया जा रहा है।
वही सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन के द्वारा बताया गया की जिला अधिकारी के आदेश पर उक्त जमीन को नगर निगम हल्द्वानी तार बाड़ कर अपने अंडर में ले रही है। उसके बाद जो उच्च अधिकारियों का आदेश होगा, वैसा इस जमीन का उपयोग किया जाएगा।