रूद्रपुर। उत्तराखंड के रूद्रपुर स्थित जिला अस्पताल में दवाइयों संबंधी अनियमितता की जांच के आदेश दिये गये हैं। ऊधम सिंह नगर के मुख्य विकास अधिकारी को जांच सौंपी गयी है। कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने जांच के निर्देश दिये हैं। बता दें कि आयुक्त रावत गुरुवार को अचानक रूद्रपुर जिला अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर संवाद किया। साथ ही, सुविधाओं को अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिये।
इसी बीच उन्होंने औषधि भंडारण कक्ष में जीवन रक्षक दवाइयों के स्टाक में गड़बड़ी पायी गयी। उन्होंने तत्काल सीडीओ को अनियमितता के जांच के निर्देश दे दिये। उन्होंने खरीद प्रक्रिया के साथ ही स्टाक में कमी की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ सफाई को भी सुदृढ़ करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात् श्री रावत ने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।