हल्द्वानी। थाना काठगोदाम उप निरीक्षक फिरोज़ ने बताया कि मल्ला चौफुला वार्ड न० 37 निवासी राजू आर्य पुत्र स्व० जगत राम ने थाना काठगोदाम पुलिस को एक तहरीर सौपी। तहरीर में उसने कहा कि वह एक बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है, तथा ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उनसे कहा कि विगत दिवस 6 अगस्त शनिवार को शाम में वह ऑटो चलाकर अपने घर ओर आ रहा था, रास्ते मे पड़ोस में रहने वाले मनोज गोस्वामी ने उसका ऑटो रोक किया और चाबी छिन ली।
जिसके बाद मनोज मुझसे कहने लगा कि तू मेरे मुकदमे का गवाह बन जा, मैं तुझे 10 हज़ार रुपए दूंगा। जिसपर मैने घटना स्थल पर मौजूद ना होने का हवाला देते हुए गवाह बनने से मना कर दिया। जिसके बाद मनोज ने मेरे साथ गालीगलौज करते हुए मेरे एक थप्पड़ मार दिया। और कहने लगा कि अगर तू मेरे मुकदमे का गवाह नही बना तो मैं तेरे परिवार को जान से मार दूंगा। तू मेरा क्या उखाड़ लेगा, मैं तेरे घर में बुलडोजर चलवा दूंगा क्योंकि मेरी बहुत राजनैतिक पकड़ है।
तहरीर में राजू ने कहा कि मनोज गोस्वामी एक अपराधिक प्रवृति का आदमी है, जिसके द्वारा हमारे पुरे क्षेत्र में अराजकता का माहोल पैदा किया जा रहा है, आयेदिन किसी ना किसी से लड़ाई झगड़ा किया जाता है। उसने कहा मनोज गोस्वामी के इस कृत्य से मैं और मेरा पूरा परिवार भयभीत है परिवार को डर है, कि मोनोज गोस्वामी अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरी हत्या ना कर दे। जिसपर मामले का संज्ञान में लेते हुए सुसंगत धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।