हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/अल्मोड़ा। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में बुधवार को द्वाराहाट के पूर्व विधायक व उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के नेता पुष्पेश त्रिपाठी समेत 39 लोगों के खिलाफ अल्मोड़ा के चौखुटिया थाना में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टीसी मंजूनाथ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उक्रांद नेता की ओर से चौखुटिया के खिरचौरा में बिना अनुमति के एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा के लिये निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया गया और न ही धारा 144 के साथ ही कोविड महामारी को लेकर जारी प्रावधानों का अनुपालन किया गया। उन्होंने कहा कि सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और 38 अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें