हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत विगत 2 अगस्त को हुई संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत के मामले एक नया मोड़ सामने आया है, जहां मृतक महिला की बहन ने बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर सौपते हुए अपने बहनोई पर दहेज़ उत्पीड़न व ज़हर देकर मारे जाने का आरोप लगाया है। तहरीर में मृतक महिला की बहन शाइस्ता ने कहा कि उसकी बहन मुस्कान की शादी 2 वर्ष पूर्व राशिद पुत्र आबिद निवासी काबुल का बगीचा इंदिरानगर हल्द्वानी से हुई थी। शादी के बाद से ही मुस्कान का पति राशिद उसके साथ दहेज़ के लिए उत्पीड़न करता रहता था।
तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा पुलिस ने मामला पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि पुलिस ने विगत 2 अगस्त को हुई घटना के आरोपी मृतक मुस्कान के पति राशिद को गिरफ्तार कर लिया है, तथा उसके विरुद्ध संबंधित धाराओ के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।