हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सोमवार देर रात को एक अल्टो कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।
आपदा प्रबंधन केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात को एक अल्टो कार संख्या यूए 05 1595 डाकुड़ा मोटर मार्ग पर जमराड़ी गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस रात को ही मौके पर पहुंची और चारों घायलों को आपातकालीन सेवा के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।
जिनमें से एक घायल दीपक सिंह रावत निवासी ग्राम चमना (बास्ते), पिथौरागढ़ ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। तीन घायलों का उपचार चल रहा है। दुर्घटना में एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा था। अंत में पता चला कि लापता व्यक्ति दीपक कुमार निवासी तड़ेमियां, तोक रौतगड़ा दुर्घटनास्थल से पैदल अपने गांव जा पहुँचा । उसे हल्की फुल्की चोटे आयी हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें