भवाली। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के भवाली क्षेत्र में कार चालक को नींद की झपकी आने से सामने से आ रही बस में टक्कर हो गई, जिसमें बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दुर्घटना में घायल लोगो को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया। दुर्घटना में हल्द्वानी निवासी एक महिला की मृत्यु हो गई।

क्षेत्रीय अधिकारी भवाली नितिन लोहनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली भावली क्षेत्रान्तर्गत खैरना के पास आज रविवार को दोपहर के समय लगभग 1 बजे अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर आ रही एक कार सुजुकी शिफ्ट संख्या यूके 04 सीबी 3053 के चालक को नींद की झपकी आ गई, जिसके चलते कार रॉन्ग साइड आ गई और सामने की से आ रही केमू बस संख्या यूके 04 पीए 0520 में टकरा गई, जिसमें बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और पलट गई।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना में बस में सवार हल्द्वानी छड़ेल निवासी एक 55 वर्षीय महिला मुन्नी बेलवाल पत्नी मोहन चंद्र की मृत्यु हो गई, जबकि 6 अन्य घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी रेफर कर दिया हैं। जानकारी के अनुसार बस हल्द्वानी से अल्मोड़ा होते हुए शीतला की और जा रही थी तथा बस में लगभग 23 लोग सवार थे।