हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में रोडवेज बस और ट्रक की ज़बरदस्त टक्कर मार बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। गनीमत रही कि दुर्घटना में बस में सवार यात्रियों को कोई हानि नही पहुँची हैं, जबकि बस काफी क्षतिग्रस्त हो गई है।
चौकी प्रभारी टीपी नगर सुशील कुमार के मुताबिक रामपुर रोड कत्था फैक्ट्री के समीप गुरुवार सुबह ओवरटेक करते समय रोड़वेज बस संख्या यूके 06 पीए 1704 आगे चल रहे ईंटो के ट्रक से टकरा गई और, आगे जाकर पोल से टकरा गई। दुर्घटना में बस चालक घायल हो गया, जिससे उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया।