संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सुभाष नगर निवासी एक युवक पवन कन्याल पुत्र स्वर्गीय किशन कन्याल उम्र लगभग 37 वर्ष विगत सोमवार 16 अगस्त को अपने घर से हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर जाने के लिए कह कर गया तथा रात तक जब घर वापस नहीं आया तो उसकी सूचना परिजनों द्वारा चौकी भोटिया पड़ाव में दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार युवक पहले ट्रांसपोर्ट नगर गया तथा वहां से अपनी कार संख्या यूए 04 ए 4242 से भुजियाघाट शराब की दुकान पर गया।
सूत्रों के अनुसार जहां उसके द्वारा बैठकर शराब पीने की बात सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद पवन अपनी कार वहीं छोड़ गया, जिसमें पवन का एटीएम व पर्स मिलने की जानकारी आई। तथा पवन की कोई भी जानकारी नहीं मिली एवं उसका अपना फोन नंबर बंद आ रहा है।
वह इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी शांतनु पाराशर से जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया कि सुभाष नगर निवासी एक युवक भुजियाघाट शराब की दुकान के पास से गायब होने की सूचना है, जिसकी छानबीन की जा रही है, छानबीन के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।