हल्द्वानी। अभी-अभी एक दुःखद समाचार सामने आया है, जहाँ बनभूलपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक युवक की पावर इंजन की सेंटिंग करते समय चपेट में आने से मृत्यु हो गई हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 20 सितंबर मंगलवार को थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत लगभग 7 बजे शिशु मंदिर स्कूल गौजजाली के पास रेलवे क्रोसिंग पर पावर इंजन के सेंटिंग करते समय 26 वर्षीय अनीस निवासी सफदर का बगीचा इंदिरानगर हल्द्वानी की इंजन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची बनभूलपुरा पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी हैं।